मज़ार में अवैध तरीके से किया जा रहा नया निर्माण, प्रशासन ने कराया ध्वस्त

Mar 24, 2024 - 18:53
 0  159
मज़ार में अवैध तरीके से किया जा रहा नया निर्माण, प्रशासन ने कराया ध्वस्त

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी (जालौन) हाईवे विस्तारीकरण के दौरान तोड़ी गई मस्जिद की मजार में सीढियां बनाने पर प्रशासन सतर्क हो गया। ववाल होने की आशंका में भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे प्रशासन ने निर्माण तोडकर मामला शान्त करा दिया। 

बताते चलें कि धार्मिक स्थलों की वजह से नगर सीमा में फोरलेन परियोजना काफी दिनों तक अधूरी पड़ी रही थी हालांकि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद शासन के निर्देश पर हाईवे निर्माण में बाधक बने मंदिरों, मस्जिदों व मज़ारों को हटा दिया गया था हालांकि इस दौरान शासन द्वारा बवाल की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए कानपुर जोन के पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया था और दो दिनों तक चली कार्यवाही में प्रशासन ने हाईवे निर्माण में बाधाओं को दूर कर दिया था लेकिन इस दौरान मुन्ना फुलपावर चौराहा स्थित तकी मजार को छोड़ दिया गया था। बताया जाता है कि इस मजार के आसपास कई बार निर्माण कर आकर्षक रूप देने की कोशिश की गयी लेकिन प्रशासन बवाल होने की आशंका में इसको यथास्थिति मे रखना चाहता है और नगर में साम्प्रदायिक सौहार्द ना बिगड़े इसके लिए इस मजार पर प्रशासन की नजर बनी रहती है लेकिन शनिवार को सड़क निर्माण में लगे मजदूर और कारीगरों ने कंकरीट और ईँटा लगाकर मजार में सीढियां बना दी थीं लेकिन इस मामले में हिन्दू संगठन सक्रिय होते उससे पहले प्रशासन सक्रिय हो गया और आनन फानन मौके पर आये उपजिलाधिकारी हेमन्त पटेल, सीओ डॉ. देवेन्द्र पचौरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए और सीढियां बना रहे मजदूरों को हिरासत में लेकर नये निर्माण को ध्वस्त कर दिया। वहीं मजदूर और कारीगर को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow