दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के साथ हुई परामर्श गोष्टी
रोहित कुमार गुप्ता।
उतरौला बलरामपुर । समेकित शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र उतरौला पर शनिवार को दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की परामर्श गोष्टी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा ने गोष्ठी में उपस्थित दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को विभिन्न सुझाव दिए और उनके सामने उन दिव्यांग बच्चों के उदाहरण प्रस्तुत किया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचाइयां प्राप्त की है। इससे पूर्व मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संचालन विशेष शिक्षक शैलेश कुमार पांडे ने किया। बीईओ सुनीता वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपको अपने दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जाने वाले उपाय के बारे में परामर्श देना है, और उनके बेहतर भविष्य के लिए उनकी ओर अपना ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है। सरकार अनेक विशेष शिक्षकों के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास कर रही है। जरूरत है आपके सहयोग की, यदि आपसे अपेक्षित सहयोग मिलता है तो निश्चित है कि आपका दिव्यांग बच्चा समाज में कुछ बेहतर करने में सफल हो सकेगा। विशेष शिक्षक शाह मोहम्मद ने शासन द्वारा दिव्यांग बच्चों के शिक्षा के लिए किया जा रहे प्रयासों और दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। विशेष शिक्षक सुमन त्रिपाठी ने बताया कि सरकारी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए आपको अपने बच्चों का प्रवेश परिषदीय विद्यालयों में अवश्य करना होगा जब तक आप अपने बच्चों को लेकर घर में बैठे रहेंगे तब तक सरकारी सुविधा का लाभ मिलना कठिन है।
What's Your Reaction?