पन्द्रह दिनों से सुलग रहे कचरे के धुंऐं से नगर के इकलौते पार्क में पसरा सन्नाटा

Apr 4, 2024 - 06:34
 0  97
पन्द्रह दिनों से सुलग रहे कचरे के धुंऐं से नगर के इकलौते पार्क में पसरा सन्नाटा

रिपोर्ट रामप्रताप शर्मा ऐट जालौन

कालपी(जालौन) नगर के दुर्गा मन्दिर चौराहे से यमुना पुल तक तथा इकलौते लक्ष्मीबाई पार्क क्षेत्र को लगभग दो हफ्तों से जहरीले धुंऐ ने घेर लिया है! अब तो लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है!नगर का इकलौता पार्क यमुना पुल के पास है जहां सुबह शाम बच्चे खेलते थे बुजुर्ग थोड़ी देर बैठ कर चैन की सांस ले लेते थे पर आज दो हफ्तों से ज्यादा समय से पार्क के आगे नगर पालिका द्वारा डाले जा रहे कचरे में आग लगी है जिसका जहरीला धुंआ पूरे क्षेत्र के लिए भारी मुसीबत बन गया है! यहां तक की पार्क में भी लोगों ने जाना बैठना छोड़ दिया है !वहीं नगर पालिका के कचरा वाहन बराबर कचरा डाल रहे हैं जिसमें लगी आग से उठता जहरीला धुंआ और बदबू से आस पास के दुकानदारों का जीना दूबर हो रहा है !और पार्क में सन्नाटा पसरा है ! नगर के बाहर मुहल्ला राजघाट में पिछले वर्ष सालिड वेस्ट मेनेजमेंट प्लांट लगाया गया था प्लांट का औपचारिक उद्घाटन भी हुआ था कचरे के निस्तारण के लिए कुछ मशीनें भी लगाई गयी लेकिन मशीनें कभी चलीं नहीं! फिलहाल यह जांच का विषय है पर वर्तमान में जो पार्क के पास कचरा सुलग रहा है उसे बुझाने की आवश्यक्ता है तमाम दुकानदारों ने पत्र के माध्यम से जिम्मेदारों से मांग की है कि कचरे में लगी आग को बुझाया जाये ताकि हम सभी के स्वास्थ की रक्षा हो सके !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow