वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाकर नियम अनुसार कार्रवाई की गई

Apr 4, 2024 - 18:23
 0  221
वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाकर नियम अनुसार कार्रवाई की गई

 जिला संवाददाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

उरई (जालौन) राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, दुर्गा शंकर, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0रा0स0प0नि0 उरई व बीर बहादुर सिंह, यातायात प्रभारी के सहयोग से संयुक्त रुप से कोंच मोटर बस स्टैण्ड उरई व शहर के आस-पास के स्थानों में बिना आवश्यक प्रपत्रों (यथा-बिना पंजीयन प्रमाण पत्र, बिना बीमा, बिना परमिट, बिना कर जमा किए) के संचालित हो रहे टाटा मैजिक, ईको वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर नियमानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी जिसमें 06 टाटा मैजिक/ईको वाहनों को फैक्ट्री एरिया चैकी में बन्द किया गया तथा 01 टाटा मैजिक/ईको वाहन का चालान किया गया है।  

साथ ही राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा जनपद कानपुर देहात की 02 आॅटो जो कालपी, जनपद जालौन में संचालित पायीं गयीं उनको परमिट शर्तों के उल्लंघन के अभियोग में नियमानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए मण्डी परिसर कालपी में बन्द किया गया।q

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow