मीटर रीडर के मकड़ जाल में फंसा विद्युत विभाग, बिभाग को लगा रहे लाखों का चूना
संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई (जालौन) जालौन नगर में उपखंड अधिकारी ने क्रास चेकिंग के दौरान मीटर रीडर द्वारा फर्जी बिलिंग बनाने का मामला पकड़ा हैँ उपखंड अधिकारी जालौन ने दिखाई शक्ति मीटर रीडर पर की कार्रवाई लेकिन फर्जी बिलिंग का मामला यह कोई नया नहीं है न हीं यह केवल जालौन नगर तक ही सीमित जालौन जिले की अधिकांश क़स्बो में हालत यही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कस्बा कुठौन्द मे वर्षो सें डटे मीटर रीडर के द्वारा गोल माल करके सरकार के राजस्व को लगा रहा चूना लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को शायद सुध ही नहीं जो इस ओर ध्यान दिया जाए या फिर उनकी मिली भगत से ही हो रहा है यह सब काम क्योंकि जिस तरह मीटर रीडर अपना काम करते हैं और उनकी भाषा शैली से पता चलता है कि उनकी पहुंच बहुत ऊपर तक है और किसी से शिकायत करने पर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता आए दिन ज्यादा बिलिंग के मामले कुठौन्द विद्युत विभाग में देखे जाते हैं जो सेटिंग कर लेते हैं उनका बिल तो सही हो जाता है बकाया विद्युत विभाग के चक्कर काट काट के परेशान हो जाते हैं कुछ उपभोक्ताओं ने बताया है मीटर रीडर से मिलकर चलने पर और उन्हें खुश कर देने पर बहुत कम बिल आता है अब वह कौन सा फंडा अपना कर इस तरह का कार्य कर रहे हैँ यह तो जिम्मेदार ही जाने लेकिन उपखण्ड अधिकारी जालौन द्वारा नगर में फर्जी बिलिंग की जांच की जा रही हैँ वह सराहनीय हैँ और जो मीटर रीडर जिम्मेदार हैँ उस पर कार्रवाही करना उनकी कार्य कुशलता को दर्शाता हैँ कुठौन्द का हाल ये हैँ 11 बजे तक कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचते कार्यालय में विधुत बिल और संसोधन के लिए लोग लगाते हैँ चक्कर उनकी सुध लेने बाला कोई नहीं
What's Your Reaction?