तहसीलदार ने बीहड पट्टी के बूथों का किया निरीक्षण
कोंच (जालौन) -मध्यप्रदेश प्रदेश सीमा से सटे बीहड़ पट्टी के उक्त गांवो का निरीक्षण तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को किया लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्दे नजर किये गए उक्त निरीक्षण में उन्होंने गांव के मतदान केंद्रों पर अब तक की गई ब्यबस्थाओ को देखा लेकिन उन्हें ब्यबस्था सही नही मिली ग्राम परासनी के मतदान केंद्र पर बिजली की कोई ब्यबस्था नही थी जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए बिधुत ब्यबस्था जल्द से जल्द पूर्ण कर लेने को कहा ग्राम खजुरी के प्राथमिक विद्यालय में मॉडल बूथ पर भी ब्यबस्था सही नही मिली यहां शौचालय की स्थिति खराब थी गन्दगी भरी हुई थी जिस पर तहसीलदार ने प्रधानाध्यापक को ब्यबस्था साफ सफाई सही करा लेने को कहा इसी प्रकार ग्राम डांग के मतदान केंद्र पर बिजली की ब्यबस्था सही नही मिली तहसीलदार ने बताया की मतदान केंद्रों पर जो कमियां पाई गई है उन्हें ठीक कराने के निर्देश विधालयों के प्रधानाध्यापको को दिए गए है।
What's Your Reaction?