गन्दगी फैलाने से मना करने पर गाली गलौच कर दी जान से मारने की धमकी

कोंच(जालौन) कोतवाली के कांशीराम कालौनी निवासिनी निखत पत्नी आमिर ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 15 अप्रैल 2024 समय करीब 11.30बजे सुवह की है जब पड़ोसी नसरीन उर्फ हिना आये दिन घर के पिछवाड़े गन्दगी फैलाती रहती है मना करने पर गाली गलौच करते हुए मेरे पति को गोली मारने की धमकी देती है उक्त जब झगड़ा कर रही थी तब मैने डायल 112 पुलिस को मौके पर बुलाया पुलिस तो आयी लेकिन बगैर कोई कार्यवाही के वापिस चली गयी उक्त नसरीन के यहाँ पर अराजक किस्म के व्यक्ति आते रहते हैं जिससे मुझे परिवार की जान माल का खतरा है निखत ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






