अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 5 घायल

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) शनिवार देर रात समीपवर्ती ग्राम डिलौलिया कानपुर देहात निवासी तीन लोग सड़क मार्ग से गांव जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तुलसीदास पुत्र रामसनेही उम्र 18 वर्ष, बलदेव पुत्र चरनसिंह उम्र 14 वर्ष तथा विमल पुत्र चरण सिंह उम्र 19 वर्ष घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर इलाज कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं रविवार को मोहल्ला दमदमा निवासी सफीक अंसारी पुत्र हाजी अली हसन मोटरसाइकिल से समीप के ग्राम चौरा जा रहे थे, तभी रास्ते में गिरकर घायल हो गए, उन्हें घायलावस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया। इसी प्रकार ग्राम बारा सिरोही थाना जालौन निवासी श्याम पुत्र सोहनलाल उम्र 25 वर्ष दुर्घटना में घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।
What's Your Reaction?






