अ भा.वि.परिषद ने छात्र बृत्ति को लेकर एस डी एम को दिया पत्र
कोंच(जालौन) मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में अध्ययनरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं छात्र छात्राओं ने दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह एक पत्र देते हुए बताया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा करीब 2 सौ विद्यार्थियों के छात्र वृत्ति फॉर्म फॉरवर्ड नहीं किए गए इसके विरोध में विद्यार्थी परिषद ने 4 मार्च को प्राचार्य को ज्ञापन दिया था जिस पर प्राचार्य द्वारा 7 दिन का समय दिया गया था लेकिन विद्यालय ने कोई भी कार्रवाई नहीं की थी इसके विरोध में 15 मार्च को विद्यार्थी परिषद ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया था जिसमें आश्वासन दिया गया था की 7 दिन के अंदर पोर्टल खुलते ही समस्त छात्रवृत्ति फॉर्म फॉरवर्ड कर दिए जाएंगे लेकिन 2 महीने होने वाले हैं विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रवृत्ति के विषय में कोई संज्ञान नहीं लिया गया समस्त छात्र-छात्राओं ने एसडीएम से कार्यवाही किए जाने की मांग की है इस अवसर पर नगर मंत्री आकाश राठौर इकाई अध्यक्ष सुमित देव यादव नगर सह मंत्री विकास पटेल इकाई उपाध्यक्ष हनी अग्रवाल सहित तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
What's Your Reaction?