पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी एवं गोगा नवमी बड़ी धूमधाम से मनी
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया:- संपूर्ण विश्व में एकमात्र धार्मिक पौराणिक ऐतिहासिक पांच नदियों के पवित्र संगम पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी एवं जाहरवीर गोगा जी महाराज के जन्मोत्सव गोगा नवमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपूर्ण क्षेत्र में मनाया गया।
बताते चलें कि पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में कृष्ण जन्माष्टमी और गोगा जी महाराज का जन्मोत्सव गोगा नवमी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई जहां लोगों ने अपने-अपने यहां भव्य दरबार सजाकर भक्तिमय गीतों से लोगों को सरोवर कर दिया वहीं पंचनद क्षेत्र में स्थित जगम्मनपुर में छैया महाराज के यहां गोगा जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें दूर-दराज से गायक कलाकारों ने अपने भक्तिमय संगीत से और गीतों से लोगों को रात भर थिरकने को मजबूर कर दिया।
बताते चलें कि इस भव्य आयोजन में बलराम सिंह सेंगर निवासी जखा दाऊ संकीर्तन और कुमारी कुंजा सिकरी जरहा के अनूठे भक्तिमय गीतों पर जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया तथा अन्य गायक कलाकार बबलू दीवानाकुठौंदा, कुशल पाल सिंह सेंगर ने संचालन किया वहीं साज पर मोनू नाल वादक गोहन, आशुतोष तिवारी कुठौंद तथा राहुल भिटौरा ने पैड पर संगत दी वहीं कुमारी कुंजा और बलराम सेंगर के गीतों पर रात भर श्रद्धालुओं ने थिरकते हुए आनंद लिए।
What's Your Reaction?