उरई से सला घाट पिकनिक मनाने गए पांच युवको की नदी में डूबने से हुई मौत
जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन कोटरा थाना अन्तर्गत चर्चित पिकनिक स्थल सला घाट पर कल सोमवार को अपरान्ह ३ बजे गांव बालों को दो स्कूटी और पांच जोड़ी जूता चप्पल और कुछ कपड़े उतरे दिखाई दिए। लेकिन जब काफी देर तक उक्त लोगों को कोई वापस लोग दिखाई नही दिए तब प्रत्यक्षदर्शियों का माथा ठनका और उन्होंने थाना कोटरा को सूचना दी जिस पर एस ० एस ० आई० गोकुल सिंह हमराही मृगेंद्र कुमार के साथ मय फोर्स मौके पर पहुंचे जहां आनन फानन में स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में युवकों की खोज शुरू की इसके बाद कल सोमवार की शाम पुलिस के अधिकारियों ने एन डी आर एफ की मदद ली, एन डी आर एफ टीम शाम लगभग ७ बजे घटनास्थल पर पहुंची, रात में अंधेरे की वजह युवकों के खोज का कार्य धीमा चला, सुबह होते ही एन डी आर एफ ने युवकों के खोज का अभियान तेज कर दिया, आज दोपहर १२ बजे खोजी टीम को पहली सफलता मिली।जब दो युवकों के शव नदी से बाहर निकल लिए, इसके बाद एन डी आर एफ टीम ने युवकों के खोजने का सिलसिला जारी रक्खा, शाम होते होते एन डी आर एफ टीम ने पांचों युवकों के शव नदी से बाहर निकाल लिए, है, प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमंत पुत्र शिवचरण यादव, उमेश उर्फ महेंद्र प्रताप पुत्र फूलचंद्र , कनिष्क पुत्र कल्याण, अनुभव पुत्र प्रदीप बुंदेला निवासी उरई पिकनिक के उद्देश्य से हमेशा से पिकनिक स्थल के रूप में सुर्खियों में रहे सलाघाट पर गए थे जहां पत्थरों पर घूमते समय एक युवक का पैर फिसल गया जिसकी बचाने के लिए अन्य साथी कपड़े जूते उतार कर नदी में कूदते गए, और डूबते गए जिनके शव पुलिस ने बरामद कर लिए है और सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, सूचना पर पहुंचे मृतक युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, वही मौके पर सैकड़ों लोगो की जुटी भीड़, ये सभी युवक १७ / १८ वर्षीय थे। पारिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है बताते चलें कि इस घाट पर अभी तक कम से कम लगभग बीस लोगों की नदी में डूबने के कारण मौतें हो चुकी है,
What's Your Reaction?