हमे हमेशा अच्छा साहित्य और धार्मिक ग्रंथ पढ़ने चाहिए __कृष्ण कांत शास्त्री

May 16, 2024 - 07:53
 0  19
हमे हमेशा अच्छा साहित्य और धार्मिक ग्रंथ पढ़ने चाहिए __कृष्ण कांत शास्त्री

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई (जालौन) डकोर कस्बे के जंगल में स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास सिद्ध बाबा प्राचीन मंदिर पर तेरह कुंडली अखंड ब्रह्मांड नायक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम महायज्ञ में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्म उत्सव श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया। भागवत कथा वाचक वृंदावन धाम निवासी पंडित श्री कृष्णकांत शास्त्री छोटे कन्हैया ने हीरण्य कश्यपु व भक्त प्रहलाद के प्रसंग पर विस्तार से कथा सुनाई। साथ ही बामन अवतार, ध्रुव चरित्र, कृष्णा जन्म प्रसंग सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान कृष्ण कांत शास्त्री ने कहा कि पाप आंखों के रास्ते मन में पहुंचता है और मन के बाद मनुष्य कि बुद्धि को भ्रष्ट कर देता है। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा अच्छी चीजें व अच्छे साहित्य धार्मिक ग्रंथ पढ़ना चाहिए, ताकि हमारा मन व बुद्धि स्वच्छ रहे। कृष्ण जन्म उत्सव के अवसर पर एक छोटे से बच्चे को कृष्ण के रूप में सजाया गया। फिर वासुदेव बने अंकित यादव एक टोकरी में कृष्ण रूपी बालक को सिर पर लेकर कथा स्थल पर पहुंचे तो जयकारों से कथा स्थल जय कारों से गुंजायमान हो उठा। श्रोता व भक्त गण बाल कृष्ण को देखने व बधाई देने के लिए उमड़ पड़े। इस अवसर पर आयोजकों की ओर से श्रोताओं व भक्तों के बीच बधाई के रूप में चाकलेट, माखन मिश्री व खिलौने का वितरण किया गया। इस दौरान परीक्षित पंकज यादव, गोल्डी देवी, सुरेंद्रयादव, बीरेंद्र यादव,संतोष तिवारी, मोनू , आदि सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow