मतदाताओं को पीले चावल बांटकर मतदान के लिए किया जागरूक

May 16, 2024 - 17:33
 0  48
मतदाताओं को पीले चावल बांटकर मतदान के लिए किया जागरूक

कोंच (जालौन)  20 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में हिस्सेदारी निभाने और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता रैली हस्ताक्षर अभियान चलाया तथा मतदाताओ को वोटिंग में हिस्सा लेने के लिए वोटर को पीले चावल भी बांटे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रंखला में कोच नगर के नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कालेज परिवार व छात्राओ द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसको विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रेमा मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह रैली बिद्यालय से प्रारम्भ होकर स्टेट बैंक बजरिया पावर हाउस से होते हुए तहसील सरोजनी नायडू पार्क से छवला पुलिया होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर विश्रामित हो गयी इस दौरान विभिन्न नारों के माध्यम से मतदाताओं को 20 मई को अपने घरों से निकल कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रेमा मिश्रा ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करना चाहिए। राष्ट्र ने हमें बहुत कुछ दिया। ऐसे में 20 मई को हम भी राष्ट्रहित व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करें कहा कि हमारा लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ऐसे में मतदान के दिन हमें सभी जरूरी काम छोड़कर राष्ट्रहित में मतदान करना चाहिए।

             इस दौरान छात्राओं ने अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान..., मेरा वोट मेरा भविष्य, एक वोट की शक्ति है..., जन-जन की पुकार, वोट देना हमारा अधिकार... आदि नारों के माध्यम से लोगों को 20 मई को अपने बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर विद्यालय वन्दना देवी संगीता मधु सिंह संजू यादव रेखा शर्मा प्रवीणा कुमारी वर्मा अंजू उदल मनीषा कुमारी अनुराधा मिश्रा हिमांशी शर्मा पूनम यादव डॉ वन्दना पारुल गोस्वामी कविता पाटकार मुनीष चतुर्वेदी देवेंद्र कुमार रेखा नीरज कुमार मुहम्मद वसीम शादाब खान पंकज कुमार संजीव कुमार इंद्रा देवी मीरा गुड्डी कमलेश खरे कमला नेहरू इंटर कालेज बबलू दुबे सुशील सहित सैकड़ों छात्राये मौजूद रही

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow