जिला निर्वाचन अधिकारी ने वर्चुअल बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु वर्चुअल बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पूर्व सभी मतदान केन्द्रो पर मूलभूत सुविधाएं के साथ सभी तैयारियां पूर्ण रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी व एसडीओ को निर्देशित किया कि समस्त मतदान केन्द्रों पर भ्रमण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि केन्द्रों पर विद्युत आपूर्ति , शौचालय, प्रकाश, फर्नीचर, पेयजल, रैंप व साफ सफाई सहित समस्त बुनियादी सुविधाओं की जांच कर लें, साथ ही सुरक्षा बलों की ठहरने के स्थलों पर भी 24*7 विद्युत आपूर्ति एवं जलापूर्ति के साथ साफ़ सफ़ाई की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रहे, कहीं पर भी किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यो के निमित्त अपने उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें।
What's Your Reaction?