परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 07 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया ।
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन महिला परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा द्वारा वैचारिक मतभेद की वजह से टूटने वाले परिवार के विवादों को निरन्तर सुना जा रहा है इन विवादों में महिला पुलिस अधिकारी व अन्य नामित सदस्यों द्वारा पति/पत्नी एवं अन्य परिजनो के मध्य उपजे विवाद मे उनकी काउंसलिगं कर समझा बुझा कर बिखरने से बचाया गया ।
1. श्रीमती पूजा पत्नी गौरव निवासी मु0 बघौरा थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
2. श्रीमती शान्ति पत्नी जगत सिंह निवासी मु0 अम्बेडकर नगर थाना कदौरा जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया।
3. श्रीमती वर्षा पत्नी नन्दू निवासी ग्राम नावली थाना रेंढर जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
4. श्रीमती बिन्दू पत्नी धर्मेन्द्र निवासी मु0 राजेन्द्र नगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
5. श्रीमती शीला पत्नी विजयभान निवासी इमिलिया खुर्द बांध थाना कालपी जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया।
6. श्रीमती जुलेखा पत्नी शाहरूख निवासी नि0 शान्तीनगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
7. श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी स्व0 आनन्द परिहार नि0 बाबूपुरा नावर ऊमरी थाना रामपुरा जनपद जालौन श्रीमती कुन्ती पत्नी बालकराम निवासी ग्राम खोहा थाना रेंढर जनपद जालौन का (सास-ससुर एवं पुत्र वधू विवाद) समझौता कराया गया ।
What's Your Reaction?