दिव्यांग मतदाताओं में दिखा उत्साह निकाली मतदाता जागरूकता रैली।

जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आज स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग जनों द्वारा मतदाता जागरूकता ट्राई साइकिल रैली को मतदाता प्रहलाद सिंह से हरी झंडी दिखावा कर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया।
रैली के दौरान दिव्यांग जनों ने मतदाता जागरूकता वाले विभिन्न स्लोगन लिखे पोस्टर और बैनर तख्तियां लिए हुए थे, जिसके माध्यम से मतदाताओं को 20 मई को मतदान हेतु प्रेरित किया। जनपद में विभिन्न जागरूकता संदेशों के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक कर रहे हैं। दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली में 20 मई को वोट डालने हेतु काफी उत्साह दिखा कि दिव्यांग मतदाता बढ़-चढ़कर करेंगे मतदान तो हम क्यों न करें मतदान। हाथों में तख्तियां लिखे स्लोगन सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, 20 मई दिन महान, जालौन करेगा मतदान, मत बढे मतदान बढे, जालौन की शान बढे, के स्लोगन के साथ मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर से अंबेडकर चौराहा, शहीद भगत सिंह चौराहा होते हुए टाउन हॉल में शपथ दिलाते हुए रैली का समापन हुआ।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, दिव्यांगजन अधिकारी प्रवीण सिंह, प्रोबेशन अधिकारी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






