11 हजार बोल्ट की लाइन की चपेट में आकर झुलस गया बालक
कोंच(जालौन) धनुतालाब के आस पास स्थित पैदल मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग घूमने जाते है जिससे सुवह सुवह साफ और स्वच्छ हवा से शरीर को स्वास्थ्य रखा जा सके लेकिन इसी घूमने के दौरान एक पेड़ की टहनी टूटने से 11 हजार बोल्ट की बिधुत लाइन टहनी के सिरे से छू गया और टहनी का दूसरा सिरा एक बालक पर आ गिरा जिससे करेंट लगने के कारण वह गम्भीर रूप से झुलस गया आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे नगर के एक प्राइबेट अस्पताल में भर्ती कराया
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्यांश कुशवाहा पुत्र नरेंद्र कुशवाहा निवासी कूँडा हाल निवास मुहल्ला गांधी नगर उम्र करीब 12 बर्ष रोज की भांति सुवह 6 बजे घर से धनुतालाब के किनारे बने पैदल मार्ग पर घूमने गया था तभी अचानक से पेड़ की एक डाली टूटी और उसका एक सिरा सूर्यांश के ऊपर आ गिरा तथा दूसरा सिरा 11 हजार बोल्ट की बिधुत लाइन से छू गया जिससे करेंट आने के कारण सूर्यांश गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना को देख मौके पर मौजूद लोगों ने सूर्यांश को मुहल्ला पटेल नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिवारीजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिवारीजनों में से नरेंद्र का कहना है कि बिधुत बिभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई है क्योंकि नगर में कई स्थानों पर पेड़ों के बीच से होकर बिधुत लाइन गुजरी हुई है जो कभी भी गम्भीर दुर्घटना को आमंत्रण दे सकती है उन्होंने बिधुत बिभाग से मांग की है कि नगर में रिहायशी इलाकों की छतों से या पेड़ प्लाटों से गुजरी हुई बिधुत लाइनों को हटवाया जाए जिससे कोई गम्भीर हादसा न होने पाए।
What's Your Reaction?