मदर्स प्राइड के बच्चों ने हिंदुस्तान ओलंपियाड में दिखाया दम
कोंच (जालौन) हिंदुस्तान ओलम्पियाड परीक्षा में नगर के मदर्स प्राइड स्कूल के छात्रों का जिला स्तर पर जलवा देखने को मिला परीक्षा में छात्राओं ने पुरुस्कार जीत कर अपने विद्यालय व परिवार का नाम ऊंचा किया। हिंदुस्तान ओलम्पियाड लखनऊ के द्वारा विधालयों में कराई जा रही परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत से जिला स्तर पर एक नया वेंच मार्क स्थापित किया है नगर के मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई परीक्षा में तीन दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया जिसमें मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल के कक्षा 3 का छात्र आदर्श पटेल तथा कक्षा 4 की हर्षित कुशवाहा एवं कक्षा 5 का छात्र अंश पटेल हिमांशु भारती छात्रा श्रेया दीक्षित ने परीक्षा को पास किया जिसमें सभी छात्रों को 2100-2100 की चैक पुरुस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य आनन्द पांडेय का कहना है कि इस परीक्षा का में हिंदी भाषा को विश्व स्तर पर स्थान दिलाना होता है छात्र छात्राए ही हिंदी भाषा को उच्च शिखर पर मुकाम दिला सकते हैं। इस दौरान आदित्य पांडेय विश्वनाथ दीक्षित सागर गहोई सुमित दीक्षित कुशाग्र रिछारिया अमन अजय नैंसी गुप्ता प्रिया श्योता आदि मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?