कौमी एकता की मिशाल चतेला गाजी मियां की दरगाह पर 26/27 को होगा उर्स का आयोजन

May 25, 2024 - 18:46
 0  73
कौमी एकता की मिशाल चतेला गाजी मियां की दरगाह पर 26/27 को होगा उर्स का आयोजन

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन कौमी एकता की मिसाल हजरत गाजी मियां की दरगाह पर हर वर्ष की तरह उर्स का आयोजन होना है। जिसमें प्रबंधक डॉक्टर अनवर खान अध्यक्ष गुलशेर सेठ सहित कमेटी के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा एवं दूर दराज से आने वाले क़व्वालों द्वारा उर्स में शमां बांधा जाएगा ज्ञातव्य हो की थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम चतेला में हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक हजरत गाजी मियां की दरगाह पर 26 व 27 अप्रैल मई को उर्स का आयोजन हो रहा है। जिसमें दिल्ली मुंबई जिसमें दूर दराज से आने वाले कव्वालों द्वारा अपने कव्वालियों से हजरत की दरगाह पर अमन चैन की दुआ मांगेंगे प्रेस वार्ता में प्रबंधक डॉक्टर अनवर खान उपाध्यक्ष अब्दुल अलीम इरफान अली द्वारा कहा गया कि जनपद में मुख्यता चतेला गाजी मियां की दरगाह है जहां कौमी एकता की मिसाल दूर-दूर तक जानी जाती है। जिसमें हिंदू मुस्लिम मिलकर दरगाह पर चादर चढ़कर दुआ मांगते हैं। और उनकी मन्नते पूरी होने से आस्था दिलो बढ़ती ही जा रही है एवं उक्त दरगाह पर सालाना उर्स का भव्य आयोजन होता है। जो कि 530 से अधिक सालों से जारी है। एवं उक्त गांव में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिंदू मुस्लिम मिलकर सहयोग करते हैं एवं गांव में बना मुख्य द्वार भी कौमी एकता को दिखाता है। उन्होंने बताया कि इस बार उर्स मैं मुंबई व दिल्ली से कव्वाल शिरकत करेंगे जिनके द्वारा अपने हुनर जवाबी कव्वाली से प्रोग्राम में शमां बांधने का कार्य करेंगे जिसमें संपूर्ण कमेटी द्वारा प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए मौजूद रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow