पीडीए की ताकत से बदलेगी आम जनता की तक़दीर-- दीपराज गुर्जर

Feb 10, 2025 - 18:51
 0  71
पीडीए की ताकत से बदलेगी आम जनता की तक़दीर-- दीपराज गुर्जर

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक और कमजोर उच्च वर्गीय लोग मिलकर पीडीए को इतना सशक्त बना दें कि आने वाले समय में किसानों नौजवानों और महिलाओं के साथ अन्याय करने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंक दें। उक्त बात समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने आज कोच ब्लॉक के सतोह गांव में आयोजित पीडीए चर्चा चौपाल को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पीडीए ही एक ऐसी ताकत है जो भाजपा जैसी ही अन्यायी और झूठी सरकार को सत्ता में आने से रोक सकती हैं और सपा की सरकार बनाकर आम जनता की तक़दीर बदल सकती है। जिला महासचिव सचिव जमालुद्दीन ने कहा कि समाजवादी पार्टी में सभी जाति -धर्म और वर्ग के लोगों का सम्मान होता है। समाजवादी पार्टी बिना भेदभाव के काम करती है। जबकि भाजपा सिर्फ जातिवाद और धर्मवाद की राजनीति करके आपसी भाईचारा बिगाड़ने का काम करती है। जिला उपाध्यक्ष जीवन प्रताप वाल्मीकि ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो दलितों ,पिछड़ों, शोषितों ,दबे कुचलें समाज के लोगों के हित में काम करती है।बाकी जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हैं सभी सामंतवादी प्रथा को बढ़ावा देती हैं। सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह पाल और नेतराम निरंजन ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोग ही सरकार को बनाने में अहम भूमिका अदा करते हैं और पिछड़े वर्ग के लोग ही ज्यादातर अशिक्षित और बेरोजगार हैं। पिछड़े वर्ग के लोगों की ही आज दशा दयनीय है।उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों को जागरूक होना चाहिए और पिछड़ा वर्ग की लड़ाई लड़ने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का साथ देना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow