अकीदत के साथ अता की नमाज,अमन चैन की मांगी दुआए
अमित गुप्ता
उरई जालौन
कदौरा/जालौन सोमवार को मुस्लिम पर्व ईद उल अजहा,यानी बकरीद शांतिपूर्ण तरीके से नगर में स्तिथ ईदगाह में अदा की गई,इस दौरान शाही जामा मस्जिद के पेस इमाम ने मुल्क के लिये अमन चैन की दुआये की गई
इस दौरान इमाम रहीस खान साहब ने कहा कि हमारे मुल्क की संस्कृति गंगा यमुनी है यहाँ मोहब्बत का राज रहा है,हम सभी पहले भी ईद,हो या दिवाली,एक दूसरे के साथ त्योहार मानते थे और आज भी मना रहे
उन्होंने आगे कहा कि सरकार की गाईड लाईन का ख्याल रखते हुये प्रतिबंध जानवर की कुर्बानी न करे,कुर्बानी करने के बाद जानवर के अवशेष इधर उधर न फेके साफ सफाई का विशेष ध्यान दे जिससे किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो क्यो की किसी भी त्योहार में प्यार बाँटना होता है नफरत नही
बच्चो ने भी बांटी खुशिया
कदौरा,जालौन,ईद उल अजहा को लेकर बच्चो ने भी त्योहार की खुशियां अपने परिवार के साथ मनाई
इस दौरान,इरफान अली,मोहसिन खान,बट्टन खान,हारून खान,रिजवान अली,नगर अध्यक्ष विलाल अली,मुराद बक्स, रहिस खान,जियाउद्दीन, इमाम खान,सगीर खान,मन्नू क़ादरी,राज खान,सभासद भैया जी,आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?