अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने जमाई महफिल, लोगों ने लगाए खूब ठहाके

Jun 19, 2024 - 17:37
 0  67
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने जमाई महफिल, लोगों ने लगाए खूब ठहाके

कोंच (जालौन) मुहल्ला पटेल नगर स्थित नहर कोठी परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर 18 जून 2024 दिन मंगलवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिनाम कवि एवं गीतकारों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में ख्यातिनाम कवि लाफ्टर फेम् हेमन्त पांडेय कानपुर,गौरव चौहान इटावा, राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम औरैया,अंतरराष्ट्रीय कवियत्री रुचि चतुर्वेदी, युबा कवि धीरज सिंह कानपुर, ओज कवि प्रमोद भारती दीपक दनादन भोपाल मंचासीन कवि रहे। 

इस दौरान कवि हेमंत पांडेय ने कहा- *जैसे किए थे तुमने वो काम हारे हैं ,बड़े दिग्गज जो थे वो नाम हारे है ,अयोध्या तो हमारी दिल की धड़कन है ,ये कैसे कह दिया तुमने की राम हारे हैंl*

कवियत्री रुचि चतुर्वेदी ने कहा- *पुण्य चरणों की रज हो गया ,भावनाओं का ध्वज हो गया राधिका कृष्ण इक हो गए, प्यार का नाम ब्रज हो गया।*

कवि अजय अंजाम ने कहा- *सुनलो तासीर सुनाता हूं बुंदेलखंड के पानी की, तेजस्वी गाथा गाता हूं मैं झांसी वाली रानी की , जब स्वाभिमान पर आंच आई,आंखों से ज्वाला निकल उठी, शोणित  में लावा खौल उठा, बाहों में विद्युत मचल उठी उस मर्द मनू ने उलट पलट कर दी तहरीर विधाता की, रानी झांसी के साथ साथ जय बोलो भारत माता की*

कवि धीरज सिंह चंदन ने कहा-

हमेशा के लिए चाहत का सपना सो गया होता, मुझे मिलने से पहले ही वो साथी खो गया होता, सपा का मैं समर्क था कमल की वो दीवानी थी, अगर मोदी जी न आते तो ब्रेकअप हो गया होता

 हास्यरस बरसाने वाले नाम के अनुसार दनादन हंसाने वाले कवि दीपक दनादन ने 

बचपन में थी चड्डी ढीली, चड्डी पकड़ कबड्डी खेली, सब हमको हम चड्डी पकड़ें, फिर भी लाइन पार दनादन, अब तो नाडा चड्डी में है, अपनी खुशी कबड्डी में है,भ्रष्टों के संग मेच करा दो कर दें हम उपचार दनादन

कोंच के लाल एवं प्रख्यात कवि सुनील कांत तिवारी ने कहा-

जो चिरागों सा जल न पाएगा ,वो अंधेरों का हल न पाएगा ,कुर्सियों के लिहाज़ में लहजा ,माफ़ करिए बदल न पाएगा

कविता सुनाकर दर्शकों का मन मोह लिया और खूब हंसाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बागेश्वरी साहित्य परिषद के कवियों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम का सफल और ओजपूर्ण संचालन कवियों के कवि और अपनी कविताओं से कवि सम्मेलन में शमा बांधने वाले कवि अजय अंजाम ने किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ,अरविंद चौहान प्रतिनिधि जलशक्ति मंत्री,के के कठिल अध्यक्ष गहोई महासभा , उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, सी.ओ उमेश कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह के साथ पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता अनिल कुचिया व पूरा परिवार मौजूद रहा व हजारों दर्शकों ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया। इस मौके पर राजा तिवारी अजय तिवारी विकास पटेलअमित उपाध्याय, सुनील कांत सुनील शर्मा श्याम गुप्ता मनीष नगरिया, डी के सोनी तीते,नरेश वर्मा सभासद अनिल वर्मा दिगम्बर निरंजन नरेश कुशवाहा,गौरव तिवारी महावीर गुप्ता,अनिल अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow