राशन विक्रेता ने उप जिलाधिकारी से ठेकेदार के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की की मांग

Jun 19, 2024 - 17:41
 0  61
राशन विक्रेता ने उप जिलाधिकारी से ठेकेदार के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की की मांग

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम किशुनपुरा निवासी उचित दर बिक्रेता अचल कुमार झा ने दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बिकास खण्ड कोंच के ग्राम किशुनपुरा का उचित दर बिक्रेता है मेरी दुकान पर राशन खाधान्न राशन कार्ड धारकों को बांटने हेतु उरई से आता है जिस ठेकेदार द्वारा खाधान्न लाया जाता हैजिसका गेंहूँ दिनांक 22 मई 2024 को उरई से उठा लिया था गाड़ी नम्बर यू पी 92 टी 6184 है तथा चावल का उठान दिनांक 10 जून 2024 को उरई से उठा लिया था मेरे यहाँ पर राशन 19 जून 2024 तक नहीं पहुंचा है तो मुझे ग्रमीणों की बातें सुनना पड़ रहा है पूर्व में मेरा 6 कुंटल चावल शेष है जिसमे से 3 कुंटल दे दिया गया मगर 3 कुंटल चावल अभी तक नहीं दिया है मैने कईबार मौखिक रूप से कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई खाधान्न को ठेकेदार द्वारा कभी कोंच तो कभी घमूरी में देते हैं ठेकेदार ने कभी खैरी दुकान तक नहीं भेजा मुझे स्वयं के भाड़े से ले जाना पड़ता है उचित दर बिक्रेता ने एस डी एम से ठेकेदार का भुगतान न किया जाए एवं ठेकेदार पर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow