नगर पालिका परिषद ने कूड़ेदान किये वितरित

Jun 27, 2024 - 20:34
 0  29
नगर पालिका परिषद ने कूड़ेदान किये वितरित

रोहित कुमार गुप्ता

 उतरौला(बलरामपुर ) स्वच्छता अभियान को गति देने एवं नगर पालिका क्षेत्र को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से उतरौला नगरपालिका क्षेत्र के सभी घरों में कचरा रखने हेतु 20 लीटर का कूड़ादान वितरण किया जा रहा है।

गुरुवार को मोहल्ला पटेल नगर के वार्ड नंबर 24 में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता एवं सभासद मोहम्मद रिजवान के द्वारा वार्डवासियों को कूड़ादान वितरित किया। लोगों से अपील करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता ने कहा कि आप लोगों के सहयोग के बिना नगर पालिका क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर नहीं बनाया जा सकता है। आप लोग अपने अपने घर के कचरे को कूड़ेदान में रखें, बीच सड़क व घर के बाहर न फेंके। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के सभी घरों में डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है। शेष बचे घरों में जल्द ही डस्टबिन का वितरण किया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र का कोई भी घर नहीं छूटेगा। अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता ने कहा कि सफाई कर्मियों के द्वारा प्रतिदिन सभी घरों से कचरे का उठान किया जाएगा। वितरण सूची में किसी कारणवश नाम न होने पर उन्हें पालिका अध्यक्ष के कोटे से कूड़ादन दिया जाएगा। सभासद मोहम्मद रिजवान ने वार्ड वासियों से अपील करते हुए कहा कि घरों से निकलने वाला कचरा डस्टबिन में रखें। घर के बाहर सड़क पर या इधर-उधर कचरा ना फैलाएं। जब कचरा उठाने के लिए नगर पालिका की गाड़ी वार्ड में आए तो डस्टबिन अपने घर के बाहर रख दें। सफाई कर्मी डस्टबिन का कचरा कचरे वाली गाड़ी में डालने के बाद पुनः डस्टबिन आपके घर के सामने रख देगा। डस्टबिन लेते समय वार्ड वासियों ने कहा कि अध्यक्ष के द्वारा नगर पालिका को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए बेहतर प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर मकसूद अली, मोहम्मद अबरार, आफताब आलम, हसन पठान, इकबाल अहमद, फखरे आलम, इरशाद, सलमान, सईद अहमद, शादाब पठान, गुलफाम, इफ्तिखार पठान, आफताब इदरीसी, एजाज खान, ताज मोहम्मद, रफीउद्दीन, ताजुद्दीन खान, डॉक्टर इम्तियाज, डॉक्टर जमील, हलीम, पिंटू, हबीबुल्लाह समेत कई लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow