ईदुल-अजहा बकरीद पर रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था -सविता गुप्ता
रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर आगामी ईद-अजहा (बकरीद)पर्व पर आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला द्वारा नगर में साफ सफाई,पेयजल आपूर्ति,एव पथ प्रकाश की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता ने सभी सम्मानित नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि ईदुल अजहा (बकरीद) पर्व पर नगर पालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है नगर के समस्त मस्जिदों,ईदगाहों के आसपास तथा आने जाने वाले सभी मार्गों पर साफ सफाई कराते हुए कीट नाशक दवा एंव चूना आदि का नियमित छिड़काव कराया जा रहा है।ताकि पर्व के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो,ईद अजहा ( बकरीद) पर्व के दिन नगर में पाइप लाइन द्वारा पूरे दिन निर्बाध रूप से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।तथा विद्युत बाधित होने पर जनरेटर के माध्यम से पेयजलापूर्ति की जाएगी। ईद अजहा पर्व के दृष्टिगत नगर में मार्ग प्रकाश व्यवस्था हेतु स्तम्भों पर लगे लाइटों की जांच कराकर खराब लाइटों को ठीक कराया जा रहा है।ताकि सम्मानित नागरिकों को पर्व के दौरान आवागमन में कोई असुविधा न हो।श्रीमती सविता गुप्ता ने मुस्लिम भाइयों से गुजारिश की है कि ईद अजहा पर्व पर खुले में कुर्बानी न करें एंव निर्धारित स्थल पर ही कुर्बानी करें,तथा कुर्बानी में निकलने वाले अपशिष्ट के निस्तारण हेतु पालिका द्वारा बनाए गए गड्ढों में ही मलबे को डालें,साफ सफाई व्यवस्था हेतु पालिका का सहयोग करें,घरों से निकलने वाले कूड़े को डोर टू डोर कलेक्शन करने वाली कूड़ा वाहनों में ही डालें, नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखने में नगर पालिका का सहयोग करें,ईदुल अजहा पर्व पर सफाई कर्मियों की मोबाइल टीम बनाई गई है जिनके द्वारा पूरे दिन नगर में भ्रमण कर तत्काल कूड़ा निस्तारण कर चूना आदि का छिड़काव किया जाएगा।किसी भी असुविधा पर नगर पालिका से संपर्क करें ताकि तत्काल समस्या का समाधान कराया जा सके।
What's Your Reaction?