संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुई शुरुआत

Jul 1, 2024 - 16:18
 0  32
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुई शुरुआत

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला बलरामपुर। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान रोग नियंत्रण के लिए शपथ ली गई एवं जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। मौजूद लोगों ने परिसर में साफ सफाई का कार्य कर स्वच्छता का संदेश दिया। विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए जागरूकता जरूरी है। स्वास्थ्य सहित सभी विभाग लोगों को जागरूक करे कि किस तरह से बचाव कर स्वस्थ्य रहना है। उतरौला अधीक्षक डॉ सीपी सिंह ने कहा कि जागरूकता के उद्देश्य से ब्लाक में गोष्ठी, परिचर्चा और प्रतियोगिता कराई गई है। संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सावधानी बरतने, नालियों में पानी एकत्रित न होने देने, नियमित सफाई करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आसपास साफ सफाई रखने, गड्ढों एवं नलों के आसपास पानी इकट्ठा ना होने देने से डेंगू, चिकनगुनिया, मच्छर जनित अनेक बीमारियों व संक्रामक रोग से छुटकारा मिलेगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव में वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करेंगी। यह अभियान 1 से 30 जुलाई तक चलेगा। संचारी रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कई कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके अंतर्गत आशा घर-घर दस्तक देकर लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक करेंगी। अभियान के दौरान टीबी, इन्फ्लूएंजा, बुखार, कुपोषित बच्चों व अन्य संदिग्धों की सूची तैयार करेंगी। 

अंकुर गुप्ता, फणींद्र गुप्ता, डा0 संजय कुमार ,डा0 विनय कुमार, विजय किशोर तिवारी, प्रदीप कुमार तिवारी, अर्पिता, स्वेता भारती समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow