पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा
अमित गुप्ता
कालपी जालौन स्थानीय नगर के मोहल्ला भट्टीपुरा से 18 वर्षीया युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पीड़ित पिता के द्वारा नामजद आरोपी के खिलाफ कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उक्त मामले को लेकर पीड़ित के पिता निवासी मोहल्ला भट्टीपुरा कस्वा कालपी मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि प्रार्थी की बहिन की जेठानी का लड़का शालू पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला राम चबूतरा कस्बा कालपी मेरी पुत्री से अक्सर बातचीत करता रहता था। मेरी पुत्री भी शालू से बातचीत करती थी। दिनांक 17/18 जनवरी की रात में मेरी पुत्री घर पर बिना बताए चली गई है। मेरी पुत्री को आरोपी शालू पुत्र कल्लू बहला फुसलाकर भाग ले गया है। मेरी पुत्री तथा शालू के पास मोबाइल नंबर भी है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक रणधीर सिंह को सौंप दी है। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर मामले की तहकीकात करने में जुट गई है।
What's Your Reaction?