पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा

Jan 23, 2025 - 19:52
 0  299
पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन  स्थानीय नगर के मोहल्ला भट्टीपुरा से 18 वर्षीया युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पीड़ित पिता के द्वारा नामजद आरोपी के खिलाफ कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

उक्त मामले को लेकर पीड़ित के पिता निवासी मोहल्ला भट्टीपुरा कस्वा कालपी मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि प्रार्थी की बहिन की जेठानी का लड़का शालू पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला राम चबूतरा कस्बा कालपी मेरी पुत्री से अक्सर बातचीत करता रहता था। मेरी पुत्री भी शालू से बातचीत करती थी। दिनांक 17/18 जनवरी की रात में मेरी पुत्री घर पर बिना बताए चली गई है। मेरी पुत्री को आरोपी शालू पुत्र कल्लू बहला फुसलाकर भाग ले गया है। मेरी पुत्री तथा शालू के पास मोबाइल नंबर भी है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक रणधीर सिंह को सौंप दी है। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर मामले की तहकीकात करने में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow