अखिलेश बोले - भाजपा का ग्राफ गिरता जा रहा है जनता का गुस्सा सातवे में आसमान पर

May 14, 2024 - 18:20
 0  159
अखिलेश बोले - भाजपा का ग्राफ गिरता जा रहा है जनता का गुस्सा सातवे में आसमान पर

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

उरई / जालौन जनपद जालौन के उरई मुख्यालय कोच रोड स्थित मैकेनिक नगर ग्राउंड में जालौन भोगनीपुर गरौठा लोकसभा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार के पक्ष में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा बुंदेलखंड आते-आते मोदी और भाजपा सरकार का अहंकार खंड-खंड हो जाएगा भाजपा का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। भाजपा इतनी नीचे पहुंचेगी जिसका कोई हिसाब नहीं जैसे-जैसे चरण आगे बढ़ते जा रहे हैं जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। छठे और सातवें चरण में भाजपा पूरी तरह से साफ हो जाएगी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी यह बातें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार के समर्थन में जनसभा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा जनता का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है जैसे-जैसे सातवें चरण कह चुनाव आएगा जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा । इन्होंने किसानों को धोखा दिया है नौजवानों को नौकरी और रोजगार छीन लिया महंगाई बढ़ा दी पेपर लीक कर दिया, और झूठे इन्वेस्ट दिखाई डिफेंस एक्सपोज झूठ दिखाया केवल सपने दिखाए और उनका हर जुमला झूठा निकला अखिलेश ने कहा भाजपा सरकार में जुमला देना बड़ी बात नहीं है यहां बुंदेलखंड के किसानों को पानी मिलना बंद हो गया। फसल की खरीद का कोई इंतजाम नहीं किया गया, बिजली नहीं दी यहां के किसानों को त्रस्त कर दिया है। राशन के नाम पर धोखा दिया है इसलिए बुंदेलखंड के लोग इनके खिलाफ मतदान करने जा रहे हैं। बुंदेलखंड के लोग यह पहचानते हैं उनका राजनीतिक दुश्मन कौन है इस चुनाव में बुंदेलखंड के लोग भारतीय जनता पार्टी के अहंकार को खंड-खंड कर देंगे और उन्हें विदा कर देंगे उन्होंने कहा कि गुंडे माफिया अपराधी कौन है यह वह लोग हैं जो नौजवानों के पेपर लीक कर रहे हैं वह गुंडे माफिया अपराधी है जो नौजवानों के पेपर लीक करने वालों को यह सरकार बचा रही है। वह सबसे बड़े गुंडे माफिया हैं सबसे बड़े लुटेरे हैं उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का विजन क्लियर है उसी का परिणाम है कि आज जनता का समर्थन इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के साथ है 140 सीटों पर रोक देगी। मन की बात कोई सुनना नहीं चाहता है। सब संविधान की बात सुनना चाहते हैं ,जो मनमर्जी आत्म दृष्टि करण का काम करते हैं

। आत्म मुक्त से प्रसन्न रहते थे। जनता उनको जवाब देने जा रही है, 140 करोड़ जनता भारतीय जनता पार्टी के गैंग को 140 सीटों पर रोक देगी, उन्होंने कहा कि आज प्रधान सांसद नॉमिनेशन किया है काशी को क्योटो बोलते नहीं है, वाराणसी के सांसद ने काशी की क्योटो की तुलना की थी मगर क्योटो का विजन को धोखा देकर जो क्योटो का विजन दिखाकर जनता का वोट हासिल किए हैं।जनता उनको नकार देगी, क्योंकि काशी अभी तक क्यूटा नहीं बना है, उन्होंने कहा कि जो आत्म दृष्टि करण में व्यस्त थे वह मुस्लिम तुष्टि करण की बात कह रहे हैं, जो संविधान की बात नहीं करते हैं वह सबसे बड़े आत्म संतुष्टि की बात कहते हैं। बुंदेलखंड को जिसने धोखा दिया है चिकनी चिकनी बातों करने वालों ने धोखा दिया संविधान को खत्म करने का धोखा दिया है,जिन्होंने मंदिर धुलवाया जनता उनको वोट से धोने जा रही है।जनसभा में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा,कांग्रेस जिलाध्यक्ष धीरेंद्र शुक्ला, आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष विनय चौरसिया, राजू अहिरवार, गरौठा के पूर्व विधायक दीपक यादव, सपा प्रदेश सचिव प्रदीप दीक्षित, राघवेंद्र सिंह, गुड्डू रिजवी शहर उपाध्यक्ष कांग्रेस, शब्बीर हसन अंसारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, बृजमोहन बब्लू नरछा, अमित अहिरवार नरछा, करन श्रीवास, प्रमोद राजपूत, भाकपा नेता रामसिंह चौधरी, का. राजीव कुशवाहा, पूर्व मंत्री श्रीराम पाल, लाखन सिंह कुशवाहा, नत्थू कुशवाहा,सहित हजारों की संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow