पति के साथ अभद्रता किये जाने को लेकर पत्नी ने सी ओ को दिया पत्र
कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासिनी श्रीमती रूबी पत्नी रियाज ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को एक पत्र देते हुए बताया कि मेरा पति केंसर से पीड़ित है और बीमारी की हालत में परिवार की उदर पूर्ति के लिए कोंच से जालौन जाने वाली बस पर हेल्पर के रूप में काम करता है घटना दिनांक 1 अगस्त 2024 को समय करीब शाम 4.45 बजे पंचानन चौराहे पर अन्नू पुत्र साहू राठौर निवासी ग्राम लहचूरा थाना जालौन अपनी आपे से डग्गामारी करते हुए बस की सवारियों को जबरजस्ती भरकर जालौन ले जा रहा था तभी पंचानन चौराहे पर बस के सामने अपनी आपे खड़ी करके सवारियां बिठाने लगा तो मेरे पति के द्वारा मना करने पर उक्त अन्नू ने मेरे पति को गन्दी गन्दी गालियां देते हुए धक्का मारकर भविष्य में देख लेने की धमकी देते हुए भाग गया दिनांक 6 अगस्त 2024 को मेरे वृद्ध ससुर लल्लू को घर से कोतवाली पुलिस उठा कर ले गयी थी तथा करीब 1 घण्टे बाद यह कहकर छोड़ा कि अपने पुत्र रियाज को भेज देना मैं भयभीत हूँ कि पुलिस मेरे पति को कहीं फर्जी केस में न फसा दे श्रीमती रूबी ने सी ओ से उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?