प्रधान की लापरवाही के चलते बेहाल है गौमाता
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुरू का इटौरा प्रधान और सचिव ने गौशाला को नरक बना रखा है भूखे प्यासे गौवंश की अगर मौत हो जाती है तो दो दो दिन तक यूं ही गौवंश का शव पडा़ रहता है जिसे चील कौआ कुत्ते अपना निवाला बनाते हैं पर लापरवाही की हद करने वाले जिम्मेदारों पर जूं तक नहीं रेंगता !
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गौवंश के लिए काफी गंम्भीर है और गौमाता के पालन पोषण भोजन दवा आदि पर भारी पैसा देती है !वहीं इसके जिम्मेदारों को तो हर योजना हर कार्य में कमीशन चाहिए चाहे कोई मरे य जिंदा रहे !ऐसा ही हाल है गुरू के इटौरा ग्राम की गौशाला का जहां प्रधान के पुत्र की तूती बोलती है जो सचिव से मिलकर कागजों में ही भूसा दाना मगाकर फीलगुड कर लेता है और बेचारी बेजुबान गौमाता भूख से तड़प तड़प कर अपनी जान गंवा देती है यहां तक कि ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला में घुटनों तक कीचड़ भरा पडा़ है जिस गंदगी में गौमाता रहने को मजबूर है और ऐसी स्थिति में बीमार हो रही है पर आज तक कभी गौशाला में डाक्टर नहीं आया ! उक्त सम्बन्ध मे जब जानकारी करने के लिए सचिव को फोन लगाया तो फोन नहीं उठाया ! ग्राम प्रधान के पुत्र ने कहा सब ठीक है अभी हम बाहर हैं आने पर बात करेंगे !
What's Your Reaction?