कोटेदार ने लगवा लिया अंगूठा लेकिन नहीं दिया राशन
कोंच (जालौन) - विकास खण्ड के ग्राम कूड़ा निबासी महिला ने गांव के कोटेदार पर खाद सामग्री नही देना का आरोप लगाते हुए एसडीएम से जांच कराए जाने की मांग की है।
ग्राम कूड़ा निबासी महिला सुवधा देवी ने गुरुबार को एसडीएम ज्योति सिंह को दिए अपने शिकायती पत्र में कहा है कि गांव का कोटेदार उन्हें राशन नही दे रहा जब कि उसने उनका अंगूठा बीती 18 नबम्बर को ही लगवा लिया था कोटेदार राशन मांगने पर गाली गलौच और मारपीट प आमादा है एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए है।
What's Your Reaction?