राखी मेला, मेंहदी प्रतियोगिता, रक्षाबंधन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया
कोंच (जालौन) गल्ला मंडी स्थित शैक्षणिक संस्था सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मे दिन शनिवार को राखी मेला, मेंहदी प्रतियोगिता एबं रक्षाबंधन कार्यक्रम किया गया जिसमे विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी के निर्देशन मे सभी कार्यक्रम पूर्ण कराये गए
कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओ ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम मे भाग लिए
सर्वप्रथम राखी मेला मे विद्यालय प्रवंध समिति की उपाध्यक्षा डॉ नीता रेजा, सह प्रबंधक कृष्णा झा, मधु गुप्ता के साथ अभिभावक बहिने रचना गुप्ता, ज्योति गुप्ता, शालिनी सिंह, पारीक्षा व्यास, किरन अग्रवाल, निशा, आदि ने छात्राओ द्वारा अपने हाथों से बनी राखी लगाए गए स्टॉल पर खरीदी
वहीं अतिथियों ने मेंहदी प्रतियोगिता मे सहभागिता करने बाली छात्राओ मे से बेस्ट मेंहदी लगाने बाली छात्राए शिवानी कुशवाहा, काजल प्रजापति, प्रतिज्ञा, अंशिका यादव, शालिनी गुर्जर, आरती कुशवाहा, रोहिणी, निशा, महक, करिश्मा मंसूरी, सोनाली, आशना, वेदिका अवस्थी, नैसी, माहि अग्रवाल, कनिष्का सोनी, अर्चि छावला के नाम घोषित किये
इसके बाद सभी छात्राए बनायीं गयी राखी के साथ सरस्वती विद्या मंदिर पहुंची जहा पर प्रधानाचार्य नारायण दत्त जोशी जी एबं विद्या मंदिर परिवार ने समस्त छात्राओ का स्वागत किया एबं अपने समस्त छात्रों को छात्राओ से रक्षासूत्र बंधवाया एबं छात्र -छात्राओ ने विद्यालय व्यवस्था के अनुसार एक दूसरे का मुँह मीठा कराया
समस्त कार्यक्रमों मे विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी, सरला मिश्रा, नीतू गर्ग, सरोज खरे, प्रभा गुप्ता,रंजना तिवारी, वन्दना अवस्थी, राधा दुबे, रौली मिश्रा, दिव्या मिश्रा, आकांक्षा सिंह, पूजा राठौर, शिवानी सिंह, शुर्ति गुप्ता, शैलेन्द्र यादव, राजीव राठौर, पंकज बाजपेई, विवेक तिवारी, मनीष अग्रवाल, आनंद भरजद्वाज सहित पूरा विद्यालय परिवार सहयोग मे रहा अंत मे सभी का आभार प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने व्यक्त किया
What's Your Reaction?