प्रधान द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच के लिए ग्राम परावर के ग्रामीणों ने डीएम को सौपा ज्ञापन

Aug 24, 2024 - 07:47
 0  85
प्रधान द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच के लिए ग्राम परावर के ग्रामीणों ने डीएम को सौपा ज्ञापन

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) विकास खंड नदीगांव क्षेत्र की ग्राम पंचायत परावर के ग्रामीण योगेंद्र सिंह, संतोष सिंह, श्यामशरण कुशवाहा, हमीरसिंह, रघुनाथ, भारतसिंह पाल ने डीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान परावर रघुवीर कुशवाहा द्वारा करवाये गये विकास कार्यों की जांच की मांंग उठाई।

विकास खंड़ नदीगांव की ग्राम पंचायत परावर के के ग्रामीणों का आरोप है कि दबंग ग्राम प्रधान रघुवीर कुशवाहा पुत्र रामरतन कुशवाहा द्वारा मनरेगा में जमकर धांधली की जा रही है जो काम मजदूरों के द्वारा किया जाना चाहिए था वह विकास कार्य जेसीबी व ट्रैक्टरों के द्वारा करवाया गया। गांव में कैनाल की मड़िया में जितनी भी इंटर लाकिंग करवाई गयी वह सभी फर्जी है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुराने कार्य को नया दर्शा कर फर्जी तरीक़े से सरकारी धन का बंदरबांट प्रधान के द्वारा किया गया तथा जो जल निकासी के लिए नाला बना था जिस पर दबंग प्रधान के परिवार वालों ने कब्जा कर रखा है।गौशाला के लिए सम्पर्क मार्ग तक नहीं है और न ही गायों को चारा-पानी मिलता है गायों के रखरखाव के लिए आने वाले धन को ग्राम प्रधान हजम कर रहा है रात के समय गौशाला से गायों को छोड़ दिया जाता है जो किसानों की फसलों का नुकसान कर रही है।अभी हाल ही में हुई बारिश में गांव के ही अभिलाख सिंह, लालसिंह, उमेश सिंह, गंभीर सिंह, गुलाब सिंह, मानसिंह, कमला देवी, राजकुमार उपाध्याय, रामसिया के मकान धराशायी हो गये इसके बाद भी दबंग प्रधान ने पीडित लोगों की सहायता करना तो दूर की बात प्रधान पीड़ित लोगों यह भी धमकी दे रहा कि हम तुम्हारे मकान बनाने के लिए गांव के प्रधान नहीं बने है। ग्रामीणों की बात को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने प्रधान के खिलाफ जांच करवाये जाने का आश्वासन दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow