हाइवे किनारे खड़े मौरम भरे डम्फर में पीछे आ रहे डम्फर ने मारी टक्कर दो घायल एक की मौत

Sep 5, 2024 - 18:13
 0  123
हाइवे किनारे खड़े मौरम भरे डम्फर में पीछे आ रहे डम्फर ने मारी टक्कर दो घायल एक की मौत

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन मौरम का कारोबार अब जानलेवा साबित हो रहे है बीती रात कालपी हमीरपुर हाइवे पर थाना क्षेत्र के ग्राम सुजानपुर के पास एक होटल पर सड़क किनारे डम्फर खड़ा था वही कदौरा के डंप से मौरम भरकर आ रहे दूसरे डम्फर ने खड़े हुए डम्फर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे डम्फर की केविन पूरी तरह से दूसरे डम्फर में जाकर चिपक गई और उसमें सवार तीन लोग बुरी तरह से केविन में फस गए यह देख होटल में हड़कंप मच गया वहाँ पर बैठे अन्य लोगो ने तुंरन्त बचाव कार्य का प्रयास करने लगें लेकिन नाकाफी साबित हुए इसके बाद तुंरन्त पुलिस को सूचना दी गई मौके पर दलबल के साथ थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय पहुचे पुलिस के पहुचते ही केविन में फंसे खलासी मो अली पुत्र मकसूद अली उम्र 25 वर्ष ,साबिर हुसैन पुत्र मो रफीक उम्र 25 वर्ष,उबैद खान पुत्र अनवार खान उम्र 26 वर्ष निवासी चतेला को तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया तीनो को आनन फानन में एम्बुलेंस से पहले सी एच सी लाया गया वहाँ से तीनों की गंभीर हालत में मेडीकल के लिए रेफर कर दिया जहाँ पर इलाज के दौरान खलासी मो अली की मौत हो गई अन्य दो को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है 

वही इस संबमध मे थाना प्रभारी विजय कुमार का कहना है कि सुजानपुर के पास खड़े हुए डम्फर में पीछे से एक अन्य डम्फर ने टक्कर मार दी जिससे उसमें तीन लोग बुरी तरह से फसे हुए थे तीनो को कटर व क्रेन के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उन्हें उपचार के लिए मेडिकल भेज दिया गया जहाँ पर एक कि मौत हो गई जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow