फरियादियों की समस्या के समाधान में हीला हवाली ना करें - मंडलायुक्त
कोंच (जालौन) मंडलायुक्त झांसी के द्वारा शनिवार को ब्लॉक सभाकक्ष में दूरदराज से आये फरियादी अपनी फरियाद लेकर उनके इंतजार करने में काफी देर तक डटे पेड़ो के नीचे बैठक कर तथा धूप में लाइन में लगे रहे जब वह वहां पहुँचे तो फरियादियों की फरियाद सुनते हुए मंडलायुक्त विमल कुमार दुवे ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वह मौके पर जाए और समस्या का समाधान नियत अबधि के अन्दर करें इससे पूर्व मंडलायुक्त के पास सभासद विनोद सोनी ने कहा कि उनके वार्ड नम्बर 11 में कुछ गरीब परिवार निबास करते है बरसात के कारण उनके कच्चे मकान ढह चुके है उनको जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास दिलाया जाए वही ग्राम पंचायत चंदुर्रा के प्रधान रबिन्द्र कुमार ने बताया कि गौशाला तक बिधुत लाइन नही है तथा गांव पंचायत भवन को आने बाली बिधुत लाइन जर्जर हो चुकी है जिससे आएदिन फाल्ट होता रहता है कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती हैं जिसे जल्द से जल्द बदलबाया जाए जिस पर मंडलायुक्त ने फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द लाइन डलवाये जाने को कहा वही ग्राम गुरावती के राजा राजा भइया मान सिंह शिवकुमार ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनके क्षेत्र से निकला एक बंधा नाला ओवर फिलो होने के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है नहर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी जिस पर कोई संज्ञान नही किया गया वही मंडलायुक्त ने नहर विभाग के जेई सन्दीप कुमार फटकार लगाते हुए 24 घण्टे के अंदर समस्या का समाधान कर ऑनलाइन रिपोर्ट देने को कहा वही ग्राम ऊंचागांव के निबासी आमोद कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि नदीगांव ब्लॉक के ग्राम सींगपुरा के मजरा एवरा में विद्यालय में मिडडी मील के तहत खाना नही बनाया जा रहा है विद्यालय की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो चुकी है जो कभी भी गिर सकती है लेकिन बीईओ ने अभी तक कोई सुनवाई नही की है उन्होंने बीईओ की भी फटकार लगाते हुए दिग्विजयसिंह सिंह की फटकार लगाई और कहा मौके जाकर देखे और कार्रवाई सुनिश्चित कर जांच आख्या भेजे इस मौके पर दर्ज हुई 42 शिकायतो में मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नही हो सका तथा डीआईजी कलानिधि नैथानी ने पुलिस विभाग से आई शिकायतो को सुना और कोंच नदीगांव एट कैलिया समेत थानों प्रभारियों को दो दिन के अन्दर शिकायत निस्तारण करने के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?