आदर्श गौशाला के रूप में दिख रही ग्राम पंचायत रुदावली मजरे की इटौरा गौशाला

Sep 15, 2024 - 19:47
 0  148
आदर्श गौशाला के रूप में दिख रही ग्राम पंचायत रुदावली मजरे की इटौरा गौशाला

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) माधौगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत रुदावली एवं उससे जुड़े मजरे इटौरा व पुरा जो कि हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र के बाद भी जनपद की एक ऐसी ग्राम पंचायत है जिसमें मुस्लिम समाज से जुड़े जाकिर जो प्रधान पद जिम्मेदारी ईमानदारी के साथ निभा रहे है।

ग्राम पंचायत के मजरा इटौरा में बनी गौशाला के बारे ग्राम प्रधान जाकिर ने बताया कि गौशाला में 75 गौवंश है जिनकी छाया बारिश से बचाव के लिए टीन शैड की ब्यवस्था की गयी है।उन्होंने बताया कि गौशाला में बंद गौवंशों की सेवा लिए तीन कर्मचारियों को तैनात कर रखा गया है जो गौवंशों की देखरेख करते है। उन्होंने बताया कि पांच माह से प्रशासन द्वारा गौवंशों को खाने लिए भूसा का पैसा नहीं दिया जा रहा है कि अपने खर्चे से गौवंशों को खाने के लिए भूसा व चरी की ब्यवस्था कर रहे है।जिससे कि गौशाला में बंद गौवंश भूखे प्यासे न रह सके।फिर ग्राम पंचायत में रहने वाले कुछ विरोधी लोग झूठी शिकायत कर प्रशासन को गुमराह करने का काम कर रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow