श्रावण मास के प्रथम सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में बारिश के बाबजूद भी देखी गई भीड़

Jul 10, 2023 - 15:41
 0  78
श्रावण मास के प्रथम सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में बारिश के बाबजूद भी देखी गई भीड़

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

भरेह इटावा। जहां संपूर्ण प्रदेश और देश में श्रावण मास में है शिवालयों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी जा रही है वहीं औरैया, इटावा और जालौन जनपद की सीमा पर पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के संगम पंचनद धाम क्षेत्र में भी शिवालयों में बारिश के बावजूद भी भारी भीड़ देखने को मिली, यहां यमुना और चंबल के दोआव में स्थित सुप्रसिद्ध भगवान भोलेनाथ भारेश्वर महाराज मंदिर पर भी आज श्रद्धालुओं की भारी बारिश के बाद भी भीड़ देखी गई, यहां पर स्थित मंदिर के महंत श्री श्री 108 महाराज चंबल गिरी महाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शासन और प्रशासन की देखरेख में सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं और भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और इस वर्ष दो श्रावण मास पड़ने के कारण भीड़ और अधिक बढ़ने की आशा जताई जा रही है।

वहीं जनपद का पुलिस प्रशासन भी बराबर स्थान पर चाक-चौबंद दिखाई दे रहा था क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बाबजूद लगातार सभी जनपदों से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है तथा स्थान पर कमेंटी के माध्यम से भंडारे की लगातार व्यवस्था चलती देखी गई जहां श्रद्धालुओं ने भंडारे का भी आनंद लिया, स्थान पर ग्राम प्रधान राघवेंद्र सिंह सेंगर, वरिष्ठ भाजपा नेता डीलर सरमन सिंह सेंगर, मुखिया मोनू सेंगर,पारस सेंगर,छोटू आदि व्यवस्था में लगे हुए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow