शिविर चिकित्सा अधिकारियों ने 90 सफाई कर्मियों की करवाई जांच

व्यूरो के के श्रीवास्तव
उरई ( जालौन )सोमवार के दिन डीएम के निर्देश पर नगर पालिका परिषद कालपी के सभागार में ईओ अवनीश कुमार शुक्ल की देख रेख में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार बर्दिया एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोपाल द्विवेदी हरचरण ममता सिंह आदि स्टाफ के साथ शिविर की शुरुआत करते हुए सफाई कर्मियों में मनीष कुमार मुन्ना कुलदीप कैलाश रामप्रसाद सनी हर्ष लल्ला मल्लू सुनीता मनोज संजू शिवा विजय सुमित रवि अंकित कपिल जयकुमार आदि 90 सफाई एवं पालिका कर्मियों ने शिविर में पहुंचकर अपने-अपने शरीर में जैसे आंख शुगर बीपी जांच करा कर शरीर स्वस्थ रहने का प्रमाण पत्र सौंपते हुए कहा कि जब आप स्वस्थ रहोगे तो नगर कालपी स्वच्छ रहने से कोई नहीं रोक सकता है।
What's Your Reaction?






