दहेज उत्पीड़न व हत्या के अभियोग में पति सास ससुर गिरफ्तार

Oct 1, 2024 - 07:26
 0  168
दहेज उत्पीड़न व हत्या के अभियोग में पति सास ससुर गिरफ्तार

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

रामपुरा / जालौन नव विवाहिता द्वारा आत्महत्या के मामले में मृतका के पिता से प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने दहेज के लिए हत्या किए जाने का मुकदमा पंजीकृत कर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है ।

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर जागीर में गत शनिवार को नव विवाहित काजल उम्र 19 वर्ष पत्नी मोहित ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली थी । घटना के समय मृतका का पति मोहित गुजरात में मजदूरी पर होना बताया जाता है । उक्त घटना के बाद मृतका काजल के मायके पक्ष के लोगों ने मिर्जापुर जागीर जाकर हंगामा किया एवं दहेज के लिए मारपीट उत्पीड़न व हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाना रामपुरा में काजल के पति मोहित पुत्र अनंतराम ,अनंतराम पुत्र काशीराम (स्वसुर) एवं रजनी देवी पत्नी अनंतराम के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया । मृतका के पिता मगनलाल पुत्र मुरलीधर निवासी भदेख थाना कुठौंद से प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर रामपुरा थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 85, 80एवं 3/4 डीपी के तहत अभियुक्त पंजीकृत कर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार कटियार, वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह , उप निरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी ने दविस देकर मुकदमे में बांछित तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow