मुहल्ला हवेली में कटिया डालकर विद्युत चोरी करने वालो के हौसले बुलंद,विद्युत चोरी करने वालों को नहीं है खौफ

Aug 26, 2023 - 18:25
 0  128
मुहल्ला हवेली में कटिया डालकर विद्युत चोरी करने वालो के हौसले बुलंद,विद्युत चोरी करने वालों को नहीं है खौफ

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन कदौरा कस्बा स्थित मुहल्ला हवेली में विधुत लाइन इतनी जर्जर है कि कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है तार जर्जर होने के कारण लोग विद्युत चोरी करने वालों हौसले बुलंद हैं रात होते ही कटिया डालकर विधुत चोरी करने वाले ऐसे लोग है जो विधुत चोरी करने से बाज नहीं आते हैं 

मालूम हो कि विधुत विभाग विधुत कुछ ऐसे कर्मचारी हैं जो

विद्युत चोरी करने वालों को जानबूझकर नहीं पकते हैं क्योंकि रिश्ते में उनके कुछ ना कुछ लगते हैं कुछ ऐसे लोग हैं जो विद्युत चोरी करने में माहिर है रात होते ही शुरू हो जाता है कटिया डालकर विद्युत चोरी करने का एक नया तरीका कस्बा कदौरा में कुछ ऐसे लोग हैं अगर विद्युत चोरी करने वाले चोरी करते हैं तो इसी बीच अगर कोई चेकिंग करने आता है तो उसकी सूचना विद्युत चोरी करने वाले को दी जाती है कस्बा कदौरा में विद्युत विभाग की टीम अगर सही से चेकिंग अभियान चलाकर चेकिंग कर तो सभी के हाल बेहाल हो जाएंगे 

मीटर तो नाम का लगा है पर लोड इतना ज्यादा है कि विद्युत विभाग में कर्मचारियों की वजह से विद्युत लोड कम मात्रा में दिखाया जाता है आपको बताते चलें कि इस बात की जानकारी मैंने एसडीओ से भी की की केबल लाइन डाल दी जाए लाइन जर्जर तारों से भी अधिक है कभी भी कोई घटना हो सकती है तो उन्होंने बताया बहुत ही जल्द केविल भी डाल दी जाएगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow