भा कि यू ने मासिक बैठक कर 9 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा
![भा कि यू ने मासिक बैठक कर 9 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा](https://aajtakmedia.net/uploads/images/202501/image_870x_678106bf520f4.jpg)
कोंच (जालौन) गल्ला मंडी परिसर में दिन शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक महेंद्र सिंह ताहरपुरा की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर 9 बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें कोंच पचीपुरा कला के बीच पुलिया टूटी है उसको बनबाया जाए वहीं सरकारी गोदामों पर खाद उपलब्ध करायी जाए व अनावश्यक नैनो या कोई थैला न लगाया जाए वही ग्राम फुलेला से देवगांव मार्ग पर नई बिधुत लाइन खींची जा रही है उसमें ट्रांसफार्मर पहले से किसान के खेत नम्बर 50 पर रखा है उसे हटाकर ग्राम समाज की जमीन में रखा जावे वहीं ग्राम पन्यारा में अरबिंद कुमार के खेत के ऊपर से मैंन लाइन के तार टाइट कराए जाएं वहीं ग्राम सिमिरिया से अकोढ़ी तक लगभग 4 किलो मीटर सड़क व डामरीकरण कराया जाए और नून नदी का पुल बनबाया जाए ताकि 5 गांवों के किसानों की खेती सही समय से हो सके व आवागमन सुगम हो सके वहीं ग्राम सिवनी बुजुर्ग व बरहा आदि 7 गांव की लाइट कोंच फीडर से जुड़ी थी अब नदीगांव फीडर से जुड़ जाने के बाद मशीन लोड नही ले रही है उक्त लाइन को पूर्ववत कोंच फीडर से जोड़ दी जाए वहीं ग्राम पंचायत तीतरा खलीलपुर(खेत) मुख्य मार्ग तीतरा से धनोरा मार्ग पर श्याम करन के मकान से दीपू महाराज के मकान तक नाली बनबाई जाए वहीं देवगांव से खेरी माइनर की सिल्ट नहीं खुलने के कारण किसान कौशल खैरी के व और भी किसानों के खेत पानी से भर गए हैं सिल्ट की खुदाई कराते हुए खैरा मन्दिर पर मैंन लाइन बिधुत तार ऊंचे करवाये जाएं और शिवनी बुजुर्ग व बरहा में नाला को नाला से जोड़ दिया जाए तो पानी की समस्या से निजात मिलते हुए खेतों की बुबाई हो सके वहीं भा कि यू ने दिनांक 15 जनवरी 2025 को 1 बजे उरई रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुम्भ मेले में राष्ट्रीय चिंतन शिविर में प्रतिभाग करने की अपील की इस दौरान चतुर सिंह पटेल डॉ पी डी निरंजन महेंद्र सिंह राज बहादुर बीरेन्द्र सिंह शंकर सिंह भगवान सिंह शैलेन्द्र कुमार अरबिंद रामदास जगत सिंह मलखान सिंह राम सिंह अंशुल कुमार कौशल किशोर देवेश कुमार चंद्रपाल सिंह सहित तमाम संगठन से जुड़े किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/wow.png)