पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई/ जालौन कोतवाली जालौन क्षेत्र अंतर्गत रामाधार निवासी ग्राम विनौरा वैध थाना चुर्खी तहसील जालौन ब्लाक महेवा जनपद जालौन के खेत में अज्ञात युवक का शव रक्त रंजित दसा में झाड़ियों में बरामद हुआ था। इस सम्बन्ध मृतक की गुमशुदगी उसकी पत्नी प्रीति निवासी स्टेशन रोड उरई द्वारा दिनांक 4-09-2024 को कोतवाली उरई में दर्ज करायी थी। ग्राम प्रधान एदलपुर की सूचना के आधार पर ही थाना जालौन पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। अज्ञात शव की शिनाख्त आशीष पंडित पुत्र सन्तोष कुमार निवासी खनुंआ थाना जालौन के रूप में हुई थी। इसी क्रम को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया था। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त कृष्ण पाल सिंह छोटे साहब गुर्जर पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम शेखपुर खुर्द थाना जालौन उम्र 40 वर्ष को मंय मृतक की मोटर साइकिल न0 BR 01 BT 0298 के सहाव मोड़ के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया
What's Your Reaction?