दबंगों ने किया गांव के तालाब पर अतिक्रमण, प्रशासन लाचार
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जालौन तहसील क्षेत्र के ग्राम मुहम्मदपुर में दबंगों द्वारा तालाब पर अवैध कब्जा करने की शिकायत गांव के ही अतरसिंह पुत्र पहलवान सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रशासन से करते हुए अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग उठाई है।
शिकायती पत्र देते हुए ग्रामीण अतरसिंह ने बताया कि ग्राम सभा शहजादेपुर मौजा गाटा संख्या 107 रकवा 0.174 हे. जो कि सरकारी तालाब के रूप में दर्ज है। अब जबकि गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने तालाब पर पूरी तरह कब्जा मकान आदि का निर्माण कर रखा है जिससे गांव में बरसात होने पर प्रार्थी व उसके मुहल्ले में अधिक जलभराव हो रहा है जलभराव के कारण मकानों की क्षति हो सकती है तथा कोई अनहोनी घटना घट सकती है।पीड़ित ने बताया कि इस मामले की लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी जालौन से की थी जिस पर एसडीएम ने जांच के आदेश लेखपाल को दिये थे इसके बाद भी लेखपाल ने मौके पर जांच न कर अपने आफिस में बैठ कर जांच आख्या नम्बर-9241650000009262 को बनाकर तैयार कर दी गयी जबकि मौके पर कोई निरीक्षण नहीं किया गया और न ही प्रार्थी कोई सूचना दी गयी है।पीड़ित मामले की जांच करवा कर तालाब को कब्जा मुक्त करवाये जाने की मांग उठाई है।
What's Your Reaction?