ग्राम हरदोई में चल रहे महा भागवत पुराण सप्ताह में उमड़ रही लोगों की भीड़
रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया*
उरई जालौन थाना एट क्षेत्र के ग्राम हरदोई गुर्जर में चल रही भागवत कथा पाल मोहल्ला में कारस देव बाबा प्रांगण में आयोजित समस्त ग्राम वासियों एवं पाल बंधुओ के सहयोग से भागवत आचार्य साध्वी लक्ष्मी बघेल जी ने वृंदावन धाम के मुखारविंद से आज कथा का रसपान करते हुए श्री कृष्ण जन्म की कथा अपने भक्तों को सुनाई भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी कहते हैं क्योंकि यह दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिवस मनाया जाता है इसी तिथि की घनघोर अंधेरी रात को रोहिणी नक्षत्र में मथुरा के कारागार में वासुदेव की पत्नी देवकी के गर्व से भगवान श्री कृष्ण के जन्म लिया था यह तिथि इस शुभ घड़ी की याद दिलाती है द्वापर युग में भोजवंशी राजा अग्रसेन मथुरा में राज्य करता था उसके आततायी पुत्र कंस ने उसे गद्दी से उतार दिया और स्वयं मथुरा का राजा बन बैठा कंस की एक बहिन देवकी थी जिसका विवाह वसुदेव नामक यदुवंशी सरदार से हुआ था कंस ने देवकी की बात मान ली और मथुरा बापस चला आया उसने वासुदेव और देवकी को कारागृह में डाल दिया इस कथा को सुनकर श्रोता भाव विभोर हुए और भगवान कथा के प्रेम में उनके हृदय में कथा भाग बता आचार्य साध्वी लक्ष्मी बघेल जी ऐसे भाव उत्पन्न किए गए की श्रोतागण ईश्वर भक्ति में लीन होकर झूम उठे भागवत आचार्य साध्वी लक्ष्मी बघेल जी द्वारा श्री कृष्ण की बाल लीला का वर्णन करते हुए बताया कि एक बार खेलते खेलते हुए बाल गोपाल ने मिट्टी खाली थी जिसकी शिकायत बड़े भाई बलराम ने मैया यशोदा से की तो मैया ने कहना का मुंह खोल कर देखा तो उन्हें समस्त ब्राह्मण दिखाई दिया कृष्ण की इस लीला को देखकर मां यशोदा आश्चर्यचकित रह गई वहीं पूछना पड़े कालिया नाग और गोवर्धन पर्वत की कथाओं को भी कथा अभ्यास द्वारा बड़े ही मनमोहक ढंग से रसपान कराया गया उक्त कथा में परीक्षित की भूमिका में श्रीमती सुशीला देवी पत्नी संतोष कुमार पाल वही कार्यक्रम फूल सिंह पाल , राम सिया पाल ,आसाराम पाल ,शंभू पाल गढी वाले, करन सिंह नेता ,जगराम पाल ,गंगा रामपाल, उम्मेद पाल, महावीर पाल, धर्मेंद्र पाल, दंगल पाल, नाथूराम पाल, नारायण दास, अमर सिंह पाल, प्रताप पाल, लक्ष्मी प्रसाद पाल, हरिश्चंद्र पाल कोटेदार , रामबाबू पाल, नंन्दू पाल , बालक राम गांधी जी पाल , अशोक पाल बसंत पाल, संत राम पाल, राम अवतार पाल, धन सिंह, जयपाल पाल, सुरेंद्र सिंह पाल, रामनरेश पाल, देबू पाल, शिशुपाल पाल, गौरव पाल लल्लू, प्रमोद पाल, यशवंत पाल गुड्डू ,हल्के पाल ,सत्येंद्र पाल, सतीश पाल, क्रिस पाल , समस्त पाल बंधु उपस्थित रहे
What's Your Reaction?