नहर फटने से किसानों की सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न, क्या किसानों के आंसू पोछेगी सरकार?

Nov 6, 2024 - 05:35
 0  476
नहर फटने से किसानों की सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न, क्या किसानों के आंसू पोछेगी सरकार?

कोंच (जालौन) -तहसील के ग्राम सिकरी बुजुर्ग और भगवन्तपुरा के बीच में नहर के फट जाने से 50 एकड़ भूमि जलमग्न हो गयी जिसमें अधिकांश भूमि पर किसानों ने मटर और धान की फसल बोई हुई थी किसानों की सूचना पर एसडीएम ने नहर को बन्द कराया। किसानों को अपने खेतों में सिंचाई के लिए इस समय सिंचाई विभाग अपनी नहरों को फुल गेज पर चला रहा है 5 फुट गेज तक चल रही नहरों में कई जगह पानी ओवर फिलो भी हो रहा है मंगलवार को कुठौंद शाख का पानी अचानक बड़ गया जिस कारण नहर के बगल की कच्ची सड़क फट गई जिससे पानी बहकर किसानों के खेतों में भर गया ग्राम सिकरी बुजुर्ग राज गुर्जर राणा जू विपिन गुर्जर रामू राम स्नेही ने बताया कि 50 एकड़ अधिक भूमि में पानी भर गया है जिसमें मटर और धान की फसल लगी हुई थी पानी भर जाने के कारण फसल नष्ट हो सकती है किसानों ने एसडीएम ज्योति सिंह को नहर फट जाने की सूचना दी जिसके बाद एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अभियंताओं को मौके पर भेजा और नहर से बह रहे पानी को जेसीबी से बन्द करवाया एसडीएम ने बताया कि नहर से बह रहे पानी को बन्द करा दिया गया है वही सिंचाई विभाग के अवर अभियंता अरबिंद का कहना है कि नहर इस समय फुल गेज पर चलाई का रही है जहां भी नहर से पानी ओवर फिलो हुआ है जिस बन्द करा दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow