नगर में फैलें अतिक्रमण से लगता है जाम, जिम्मेदार मौन

Nov 8, 2024 - 07:17
 0  57
नगर में फैलें अतिक्रमण से लगता है जाम, जिम्मेदार मौन

  ब्यूरो के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

रामपुरा ( जालौन ) विकास खण्ड रामपुरा की ग्राम पंचायत जगम्मनपुर के मैन बाजार में अतिक्रमण हर व्यक्ति के लिए समस्या बन गई है। अतिक्रमणकारी राहगीरों के चलने वाली सड़क को भी कब्जा कर लिए है। ग्राम के मुख्य मार्गो में अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। सड़क किनारे जगह-जगह बड़े दुकान एवं फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है। जिससे सड़क संकरी हो गई है। इससे आए दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। बाजार के अधिकतर दुकानदार अपनी दुकान की सीमा से बाहर भी सामान रखे रहते हैं। जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ता है। इससे सड़कों पर पैदल चलने वाले फुटपाथ पर पैर रखने की जगह नहीं बची होती है। जगम्मनपुर बस स्टाप से नजर बाग तक, मैन तिराहा से फाटक तक के मार्गो में दुकानदारों के द्वारा मनमाने तरीके से दुकान की सामग्री बाहर लगा कर सड़क को छोटा करते जा रहे हैं। जिस पर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। कुल मिला कर आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे बाजार की गलियों में सड़कों पर अतिक्रमण से समस्या बढ़ गई है। जिससे रोजाना रोड जाम की समस्या बन रही है। आमजनो को सड़को पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

      ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम ने कहा कि उक्त अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किया जायेगा। जिसके पश्चात कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow