किसी भी क्षेत्र में न हो गैर कानूनी काम, संलिप्त लोग भेजे जाएंगे जेल

ज़िला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन आज कालपी कोतवाली के गेस्ट हाउस में शहर कोतवाल नागेन्द्र पाठक की अध्यक्षता में स्टाफ मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमे उन्होंने पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार के दिशा निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अब ठंड बढ़ रही है किसी भी प्रकार के अपराध पर नकेल कसना हम पुलिस वालों की जिम्मेदारी बनती है इसलिए रात्रि गश्त में हीला हवाली न हो सभी लोग अपनी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करें। अपने अपने हल्के के हिस्ट्रीशीटर लोगों पर नजर रखो उनकी गतिविधियां चेक करो और सभी जानकारी बहुत जल्द हमें उपलब्ध कराओ। श्री पाठक ने कहा कि जनता से तालमेल बिठायें लेकिन किसी भी गलत व्यक्ति की सिफारिश करने वालों से दूर रहें। किसी को वेवजह परेशान न करें लेकिन गलत व्यक्ति की मदद भी न करें।
उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखें और कानून के खिलाफ काम करने वालों को सबक सिखायें समाज विरोधी कार्यों को अंजाम देने वालों की जगह जेल ही है ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजें। हालांकि उन्होंने शातिर लोगों पर नकेल कसने की गोपनीय रणनीति भी तैयार की और अपने अनुभव भी साझा किये। उन्होंने लंबित पड़ी विवेचनाओ को भी जल्द पूरा करने के लिए भी कहा उन्होंने कहा कि आज का काम कल पर न टाले आज का काम आज ही बल्कि अभी करने की आदत डाले उसी में सबका हित है। क्यों कि आज का काम कल पर टालने से बोझ बढ़ता है फिर वह आसानी से नहीं निबटता।
इस मौक़े पर अतिरिक्त इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ,ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह, महमूद पुरा चौकी इंचार्ज जितेन्द्र चंदेल, एस आई राजेश सिंह, एस आई रमाकांत, एस आई शिवम सेंगर,एस आई मो. वसीम, एस आई इन्द्रमणी चौधरी समेत अधिकांश स्टाफ मौजूद रहा।
What's Your Reaction?






