अजनारी से कोटरा के बनी टूटी पुलिया का कब होगा निर्माण?

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जनपद मुख्यालय उरई के अजनारी रोड़ से कस्बा कोटरा के लिए जाने वाली सड़क के बीच में कई से टूटी पड़ी पुलिया का निर्माण विभाग द्वारा अभी तक पूरा न कराये जाने से आने-जाने चार पहिया वाहनों के अलावा दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि टूटी पुलिया के नीचे से गंदा नाला भी नकला हुआ है बताते चले कि टूटी पुलिया के बगल से वाहनों को निकलने का रास्ता कार्यदायी संस्था के द्वारा बनाया गया है उसके बीच में नाला बना हुआ है। इसी रास्ते से बेतवा नदी से बालू भरकर निकलने वाले ओवरलोडिंग ट्रक भी गुजरते है।फिर भी कार्यदायी संस्था द्वारा टूटी पुलिया का निर्माण आज तक नहीं करवाया जा सका है।जिसकी बजह से पुलिया के बगल से बनाई गयी अस्थाई रास्ते में कभी भी गंभीर दुघर्टनाएं होने की संभानाएं प्रवल होती नजर आने लगी है। क्षेत्रवासियों ने पुलिया निर्माण करवाये जाने की मांग प्रशासन से उठाई है।
What's Your Reaction?






