दिग्गज पहलवानों के रोमांचक दाव पेंच के साथ दो दिवसीय कुसमिलिया दंगल का हुआ समापन

के 0 के श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख जालौन
कुसमिलिया (जालौन) डकोर ब्लाक अंतर्गत कुसमिलिया गांव में चल रहे अंतरराज्यीय दो दिवसीय दंगल का मंगलवार को समापन हुआ। दंगल में करीब 80 कुश्तियां हुईं। जिसमें दूर दराज से आए पहलवानों ने दांव पेंच दिखाए। मेले में लोगों ने घर के लिए जरूरी सामान भी खरीदे। दंगल में पहली कुश्ती दिल्ली के नितिन और चंडीगढ़ के सूर्यप्रताप के बीच हुई। इसमे नितिन ने सूर्यप्रताप को हराकर चार हजार रुपये की कुश्ती जीतकर पुरुस्कार प्राप्त किया। झांसी के अंकित ने मथुरा के अरुण को जांघिया दांव से पटखनी दी।कानपुर के अभिलाष को सादरा के भरत पहलवान ने बगलडूब दांव मारकर हराया। इक्कीस हजार रुपये की इनामी कुश्ती झांसी के श्याम पहलवान व कानपुर के रवि के बीच हुई। श्याम पहलवान ने रवि को हराया। इसके बाद लास्ट कुश्ती मुहर सिंह सादरा और संदीप राणा कुठौंदा के बीच पच्चीस हजार रुपए कुश्ती बराबरी पर छूटी। इसी तरह अन्य कुश्तियों में पहलवानों ने दांवपेंच दिखाए।
समारोह में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि देशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास होना चाहिए। कबड्डी, खो-खो, हॉकी, कुश्ती कई ऐसे खेल हैं, जिन्हें सरकार सही दिशा दे तो इन्हें अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहुंचाया जा सकता है। सभी विजयी पहलवानों को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। रेफरी में भूरे पहलवान जराखर और सतीश राजपूत कुसमिलिया रहे । दंगल संचालन संदीप राणा ने किया। इस दौरान मनोज राजपूत मण्डल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा भाजपा,ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार राजपूत, हरिशंकर, मनोज राजपूत, कंचन सिंह, एडीओ ज्ञानेंद्र राजपूत, थाना प्रभारी शशिकांत चौहान रामसनेही राजपूत ,ग्यासी ,वीरेंद्र राजपूत,शैलेंद्र राजपूत, शिवकुमार राजपूत मुहाना,ब्रजलाल, लोकेश राजपूत, सुरेश राजपूत, समाजसेवी पवन राजपूत ,रवि राजपूत, विक्की , दिवाकर आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






