राजकीय बीज गोदाम पर लटका ताला, किसान परेशान

के 0 के श्रीवास्तव व्यूरो प्रमुख जालौन
रामपुरा जालौन विकास खण्ड परिसर रामपुरा में बना राजकीय बीज गोदाम पर मंगलवार को सुबह से ही ताला बंद रहा। जिसके चलते किसानों को बीज लेने के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा हैं।
वर्तमान में किसान अपने खेतों की बुआई के लिए बीज की खरीदारी कर रहा हैं। ऐसे में राजकीय बीज गोदाम रामपुरा में मंगलवार को ताला पड़ा होने के कारण किसानों को बगैर बीज के बैरंग वापस लौटना पड़ा। वही किसान वीरेंद्र, मनोज, राकेश, कमलेश आदि ने बताया कि बीज गोदाम पर बीज लेने के लिए काफी परेशानी हो रही हैं। जब गोदाम खुलता हैं तो भीड़ अधिक होने के कारण खेतो में बुआई के लिए बीज नहीं मिल पाता हैं। हम किसान मंगलवार को सुबह से बीज गोदाम खुलने की आस लगाये हैं। लेकिन गोदाम अभी तक नहीं खुला है। जिसके कारण मायूस होकर खाली हाथ लौटना पड़ रहा हैं।
गोदाम प्रभारी शिवजी द्विवेदी ने 3 बजे गोदाम खोल तथा सुबह से गोदाम बंद होने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रिकॉर्ड बनाने व क्षेत्र का काम निपटाने को लेकर गोदान बंद था।
What's Your Reaction?






